January 10, 2025

कांग्रेसी नेता विजय प्रताप ने विशाल दंगल में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

Faridabad/Alive News: गांव जवां के सरकारी स्कूल में रक्षाबंधन के अवसर पर विशाल दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी विजय प्रताप बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक रघूवीर तेवतिया ने की। इस अवसर पर कांग्रेसी नेता विजय प्रताप ने दंगल कमेटी को 51 हजार रूपये की सहयोग राशि भेंट की।

इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन मुकेेश भाटी, चेयरमैन लक्ष्मण तंवर, किरण पाल सरपंच, बिजेन्द्र आर्य पहुंचे। इस अवसर पर सर्वप्रथम दंगल कमेटी ने मुख्य अतिथि विजय प्रताप सिंह का पगड़ी बांध कर स्वागत किया। विजय प्रताप सिंह ने सभी को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं देते कहा कि यह त्यौहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है। इस त्योहार में भाई बहन के अटूट रिश्ते की झलक दिखाई देती है।

उन्होंने दंगल कमेटी सराहना करते हुए कहा कि खेलों के आयोजन से युवाओं को खेलों की तरफ आगे आने का मौका मिलता है। इस तरह के खेल हमारे युवाओं को प्रेरणा प्रदान करते हैं कि हमें बुरी आदतों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। गांवों की सरदारी से अनुरोध किया कि पूर्व विधायक रघूबीर सिंह तेवतिया ऐसे व्यक्तित्व जिन्हें पृथला की जनता एक मौका ओर देगी।

उन्होंने कहा कि हमारे परिवार की परम्परा जनसेवा की रही है। हमारे दादा चौ नेतराम पहले जिला परिषद के चेयरमैन होते थे जोकि जनसेवा में हमेशा तत्पर रहते थे उसी परम्परा के तहत उनके पिता चौधरी महेन्द्र प्रताप सिंह जनसेवा में जुटे रहे और पांच बार विधायक रहे अनेक विभागों के केबिनेट मंत्री रहे। इस अवसर पर विजय पाल सरपंच,संजय शर्मा ,राजेन्द्र प्रधान, विक्रम सरपंच, रमेश पहलवान, महेन्द्र पहलवान, प्रवीण जून, विष्णू सरपंच ,नरदेव शर्मा, लाल आर्य, प्रवीण शर्मा सहित अनेक अन्य उपस्थित रहे।