December 26, 2024

कांग्रेसी नेता राजेश शर्मा भाजपा में शामिल

Faridabad/Alive News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की नीतियों में आस्था व्यक्त करते हुए एनआईटी क्षेत्र के कांग्रेसी नेता एवं ट्रांसपोर्ट यूनियन के प्रधान राजेश शर्मा ने अपने समर्थकों सहित भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। जीवन कालोनी पार्ट-2 में आयोजित कार्यक्रम में उक्त नेताओं ने एनआईटी क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी यशवीर डागर के नेतृत्व में पार्टी मेें शामिल होने का ऐलान किया।

इस अवसर पर डागर व भाजपा पाली मंडल के अध्यक्ष राजपाल दहिया ने सभी को भाजपाई पटका पहनाकर पार्टी में शामिल होने पर उनका स्वागत करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि उन्हें पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए यशवीर डागर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सही मायनों में प्रदेश के विकास पुरुष बन गए है, उनके नेतृत्व में आज हरियाणा प्रदेश बिना किसी भेदभाव के उन्नति की राह पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षाे में सरकार ने भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टोलरेंस की नीति अपनाई है, यही कारण है कि सरकार द्वारा भ्रष्टाचारियों पर पूरी तरह से नकेल कसी जा रही है और प्रदेश में सबका साथ-सबका विकास की नीति को आगे बढ़ाते हुए सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में समान रुप से विकास कार्य को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।

एनआईटी विधानसभा क्षेत्र इस बात का जीता जागता प्रमाण है कि इस क्षेत्र में भाजपा का विधायक न होते हुए भी यहां विकास कार्याे की बौछार लगी हुई है, उन्होंने जितने भी कार्याे के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष आग्रह किया है, सभी पर एक कलम से पूरा करने का काम किया गया है और आज एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों करोड़ के विकास कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जहां सीमेटिड सडक़ों का जाल बिछाया जा रहा है वहीं सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कार्य जारी है।

उन्होंने क्षेत्रवासियों से आह्वान किया कि सभी विकास कार्य भारतीय जनता पार्टी के द्वारा करवाए जा रहे है इसलिए किसी के बहकावे में न आकर सभी विकास कार्याे की गुणवत्ता पर पैनी नजर रखे, अगर कहीं भी कोई गडबड दिखे तो उन्हें अवगत करवाएं। इस मौके पर भाजपा में शामिल होने वाले कांग्रेसी नेता राजेश शर्मा ने कहा कि वह पिछले काफी समय से कांग्रेस पार्टी में घुटन सी महसूस कर रहे थे और तीन वर्षाे में उन्होंने पाया कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जिनमें आमजन के हित सुरक्षित है इसलिए उन्होंने अपने समर्थकों सहित भाजपा का दामन थामा है। इस अवसर पर श्रद्धानंद गुप्ता, शमशेर रावत, अहमद खान, अरुण सिंह, रामप्रकाश सिंह, रजनीकांत, सीए अरुण कुमार, परवेश हरी, ओम कुमार, शैलेंद्र सिंह सहित अनेकों कालोनीवासी मौजूद थे।