November 18, 2024

मैन मेड आपदा प्रबंधन पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया

Faridabad/Alive News : गुरुकुल यमुना तट मझाबली फरीदाबाद में विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन व चीफ वार्डन सिविल डिफेंस डॉ MP सिंह ने मैन मेड आपदा प्रबंधन पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया| जिसमें गुरुकुल के प्रधानाचार्य आचार्य जयकुमार ने डॉ एम.पी सिंह का स्वागत किया और जितेंद्र पुरुषार्थी ने धन्यवाद किया उक्त कार्यक्रम में डॉ एम.पी सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की विद्यार्थी अपने आप स्वत ही आपदा को आमंत्रित कर लेते हैं विद्यार्थी को सीखना चाहिए

कब बोलना है कितना बोलना है किसके सामने शांत रहना है कौन सी स्थिति में हमें शांत रहना है बोली भाषा और व्यवहार कुशलता से आपदा से बचा जा सकता है सड़क पर चलते हुए यदि किसी प्रकार की दो वाहनों की भिड़ंत हो जाती है तो हमें आवेश में नहीं आना चाहिए विद्यालय में पढ़ते समय अपने सहपाठियों के साथ यदि किसी बात पर गुस्से हो जाते है तो उसमें जानलेवा हमला नहीं करना चाहिए या अपने माता-पिताओं को उकसाना नहीं चाहिए यदि अध्यापक किसी प्रकार से या किसी कारण से विद्यार्थी को डांट फटकार देता है तब भी विद्यार्थी को नमक मिर्च लगाकर उस बात को अपने अभिभावकों व माता-पिताओं को नहीं बताना चाहिए विद्यार्थियों के द्वारा ही अनेकों लड़ाई झगड़े कराए जा रहे हैं खेल को भी खेल की भावना से खेलना चाहिए

खेल में प्रतिद्वंदिता व बदले की भावना मैं किसी से लड़ाई झगड़ा नहीं करना चाहिए घर में बहन भाइयों के साथ रहते हुए प्यार का रिश्ता रखना चाहिए और बड़े छोटों का सम्मान करना चाहिए अधिकतर घरों में देखा जा रहा है कि टीवी या सर्कस देखकर बच्चे वही करते हैं उन्हें पता नहीं होता है कि क्या उचित है और क्या अनुचित है यह सीखने की उम्र होती है इसमें हमें सभी अच्छी बातों को सीखना चाहिए और शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अपने गुरु के बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए

डॉ एम पी सिंह ने नैतिकता अनुशासन वैल्यू एंड एथिक्स पर भी विशेष फोकस दिया यदि पढ़ाई के दौरान कम या अधिक नंबर आ जाते हैं तो उससे मानवता की सफलता का आकलन नहीं किया जाता है मानवता की सफलता का आकलन सिर्फ मानवीय गुणों से ही किया जाता है इसलिए हमें झूठ नहीं बोलना चाहिए व्यभिचार, अनादिचार ,पापाचार से दूर रहना चाहिए ब्रह्मचर्य जीवन का पालन करना चाहिए माता पिता और गुरु का दिल से सम्मान करना चाहिए बहन बेटियों का दिल से सम्मान करना चाहिए अपनी मानसिकता को ठीक रखना चाहिए