November 24, 2024

स्मार्ट सिटी ने सड़क किनारे लगाए रंग-बिरंगे पिलर भारी वाहनों से क्षतिग्रस्त, बन रहे हादसे का कारण

Faridabad/Alive News: स्मार्ट सिटी ने बड़खल फ्लाईओवर से अनखीर चौक के बीच सड़क किनारे सजावट के लिए लगाए रंग-बिरंगे पिलर हादसे का कारण बन रहे हैं, सड़क किनारे लगे सीमेंट के पिलर भारी वाहनों की टक्कर से टूट चुके है और उनमें से लोहे के तार भार आ चुके है जो दुपहिया वाहनों के लिए दुर्घटना का कारण बन रहे है। स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा सड़क को तैयार किए करीब एक साल ही हुआ है और स्मार्ट सड़क के दोनों ओर लगे रंग-बिरंगे पिलर बिना मेंटेनेंस के टूट चुके है।

दरअसल, बड़खल फ्लाईओवर से अनखीर चौक को जोड़ने वाली सड़क के मेंटनेंस का कार्य स्मार्ट सिटी के पास है। स्मार्ट सिटी द्वारा हाल ही में इस सड़क का निर्माण कराया गया है। वहीं, सड़क की सुंदरता और फुटपाथ को सुरक्षित रखने के लिए सड़क के दोनो ओर रंग-बिरंगे सीमेंट के पिलर लगाए गए है। लेकिन सड़क हादसे में यह पिलर टूट चुके है और अब हादसे का कारण बने हुए है। पिलर टूटने के कारण पिलर में लगे सरिए सड़क पर इधर-उधर झुके हुए है। ये पिलर सर्दी के मौसम में बड़े सड़क हादसे का कारण बन सकते है।

क्या कहना है अधिकारी का
सड़क किनारे लगे पिलर सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त हो गए होंगे। इसकी हमारे पास कोई जानकारी नहीं है। आपके माध्यम से हमें इसकी जानकारी मिली है, मौका देखा जाएगा और यदि पिलर क्षतिग्रस्त है तो जल्द ठीक कराया जायेगा।
-कृष्ण कुमार, सीईओ-स्मार्ट सिटी लिमिटेड।