New Delhi/Alive News : दिल्ली-एनसीआर में बारिश के कारण तीन दिन से गर्मी के तेवर ठंडे हो गए हैं। साथ ही जोरदार बारिश के साथ चल रही हवाओं ने रात में लोगों को ठंडक का अहसास करा दिया है।
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से चिलचिलाती धूप ने लोगों बेहाल थे। जिसके बाद शाम को मौसम ने करवट ली और बारिश की फुहार ने लोगों को राहत दिलाई। मिली जानकारी के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे तक 7.2 मिमी और शाम साढ़े पांच बजे तक 11.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। दोपहर बाद शुरू हुआ बारिश का दौर देर शाम तक चलता रहा। अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी करते हुए बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। हालांकि, इसके विपरीत सुबह से ही सूरज के तेवर तल्ख रहे व उमस भरी गर्मी से लोगों का बुरा हाल रहा। दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ बारिश दर्ज की गई। बीच-बीच में धूप निकलने के साथ बादलों और धूप के बीच लुकाछिपी खेल चलता रहा। इस बीच हल्की बारिश की फुहारों का दौर भी जारी रहा।