January 22, 2025

सीएम फ्लाइंग की टीम ने 3 अवैध फैक्ट्रियों पर की छापेमारी

Faridabad/Alive News: सीएम फ्लाइंग की टीम ने गांव नेकपुर से फतेहपुर व कुरेशीपुर को जाने वाली सड़क के दाहिनी तरफ कृषि भूमि पर चल रही 3 अवैध फैक्ट्रियों पर छापेमारी की। इस दौरान डीटीपी और फायर विभाग से कोई वैध अनुमति या एनओसी नहीं मिला। वहीं, संबंधित विभाग फैक्ट्रियों पर कार्रवाई करने में जुटा है।

बता दें, कि सीएम फ्लाइंग टीम को सूचना मिली थी कि इन तीनों वर्कशॉप में स्क्रैप एलुमिनियम को भट्टियों में पिघलाकर सिल्ली बनाई जाती है। भट्टियों में कोयला व लकड़ी को जलाया जाता है, जिससे प्रदूषण फैलता है, लेकिन इन इकाईयों में प्रदूषण रोकथाम के कोई उपाय भी नहीं करते है। यहां पर व्यवसायिक बिजली का भी निर्धारित लोढ़ से अधिक करीब 10 किलोवाट का उपयोग किया जा रहा था। पुलिस सभी संबंधित विभागों द्वारा नियमानुसार कार्रवाई में जुटी है।