January 22, 2025

सोनीपत फैक्टरी में सीएम फ्लाइंग ने छापा मारकर 35 क्विंटल ख़राब रसगुल्लों को किया नष्ट, फैक्टरी मालिक फरार

Chandigarh/Alive News : मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने सोनीपत के राई में राठधना रोड पर एक फैक्टरी में छापा मारा, जहां 35 क्विंटल रसगुल्लों में बदबू उठ रही थी। टीम ने जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर इस मिठाई को नष्ट कराया। टीम के पहुंचने से पहले ही फैक्टरी संचालक मौके से फरार हो गया। हालांकि, मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने जांच में लगी है। फैक्टरी संचालक को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने रसगुल्लों के सैंपल भी भरे, जिनको जांच के लिए चंडीगढ़ स्थित लैब में भेजा जाएगा। जानकारी के मुताबिक मिलावटखोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। फैक्टरी के गोदाम में काफी मात्रा में रसगुल्ले होने के कारण बदबू उठ रही थी। सफाई का कोई ध्यान नहीं दिया गया था।