January 24, 2025

सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर, कई दुकानों से भरे मिठाई के सैंपल

Faridabad/Alive News: त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ ही सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। इसको देखते हुए सीएम फ्लाइंग की टीम और दोनों विभागों ने संयुक्त रुप से फरीदाबाद के एक घर और दुकान पर छापेमारी की और वहां से जांच के लिए कुछ सैंपल भी लिए। स्वास्थ्य विभाग और सीएम फ्लाइंग की टीम एक मिठाई की दुकान पर पहुंची और वहां सैंपल कलेक्ट किए । स्वास्थ विभाग के अधिकारी के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि एक घर के अंदर बड़ी मात्रा में ढोकला बनाया जा रहा है जिसे बाजार में सप्लाई किया जाता है। इस पर दोनो टीम मौके पर पहुंची और वहां से सैंपल कलेक्ट किए।

इसके बाद टीम ने एक मिठाई की दुकान पर जाकर वहां का निरीक्षण किया और मिठाइयों के सैंपल भरे । अधिकारियों के मुताबिक त्योहारों में मिलावट की आशंका बढ़ जाती है और इसी के चलते लगातार विभाग इस तरह की कार्यवाही करता रहता है।