December 24, 2024

इंडिया गेट के 10 मार्गो के बंद होने से लग सकता है भयंकर जाम, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

New Delhi/Alive News : आठ सितंबर को प्रधानमंत्री सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन करेंगे। इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इंडिया गेट के सभी 10 मार्गों को शाम छह से रात नौ बजे तक के लिए बंद करने का फैसला किया है। सभी 10 मार्गों के बंद होने से करीब 17 मार्गों पर ट्रैफिक का दवाब बढ़ेगा और बड़े पैमाने पर जाम लगने की संभावना है। ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक के सुचारू संचालन के लिए पर्याप्त इंतजाम किए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को परेशानियां न हो ये देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी मंगलवार को जारी की है।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के नई दिल्ली जिले के डीसीपी आलाप पटेल की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि इंडिया गेट के सभी 10 मार्ग बंद होने से डब्ल्यू पाइंट, मथुरा रोड, अशोक रोड, क्यू प्वाइंट, पृथ्वीराज रोड, अकबर, एसबी मार्ग, एपीजे अब्दुल कलाम रोड, राजेश पायलट मार्ग, विंडसर प्लेस गोलचक्कर, क्लेरिज होटल गोलचक्कर, मान सिंह रोड, एमएलएनपी गोल चक्कर, जनपथ, फिरोजशाह रोड, मंडी हाउस गोलचक्कर और सिकंदरा रोड पर ट्रैफिक का दवाब बढ़ेगा। पुलिस ने सभी वाहन चालकों से आग्रह किया है कि वह अपनी यात्रा पहले से ही सुनिश्चित कर लें।

ये 10 मार्ग यहां से बंद रहेंगे
सी-हैक्सागन से लेकर भगवानदास रोड क्रॉसिंग तक तिलक मार्ग, सी-हैक्सागन से मथुरा रोड तक पुराना किला रोड, सी-हैक्सागन से लेकर मथुरा रोड तक शेरशाह रोड, सी-हैक्सागन से लेकर एसबी भारती मार्ग क्रॉसिंग तक डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग, सी-हैक्सागन से लेकर एसबी भारती मार्ग क्रॉसिंग तक पंडारा रोड, सी-हैक्सागन से लेकर क्यू प्वाइंट तक शाहजहां रोड, सी-हैक्सागन से लेकर मानसिंह रोड क्रॉसिंग तक अकबर रोड, सी-हैक्सागन से लेकर जसवंत सिंह रोड क्रॉसिंग तक अशोक रोड, सी-हैक्सागन से लेकर माधव राव सिंधिया मार्ग क्रॉसिंग तक केजी मार्ग और सी-हैक्सागन से लेकर माधव राव सिंधिया मार्ग क्रॉसिंग तक कॉपरनिक्स मार्ग बंद रहेगा। ये मार्ग शाम छह से लेकर रात नौ बजे तक यानि कार्यक्रम खत्म होने तक बंद रहेंगे।

छह बजे के बाद कई प्वाइंट से बसों को परिवर्तित किया जाएगा। ये बसें रात नौ बजे तक परिवर्तित रहेंगी। ये प्वाइंट हैं- रिंग रोड पर मोती बाग क्रॉसिंग, रिंग रोड पर भीकाजी कॉमा प्लेस, लोधी फ्लाईओवर, आईटीओ-आईपी फ्लाईओवर-विकास मार्ग, रिंग रोड-यमुना बाजार, तीस हजारी-मोरी गेट जंक्शन, पंचकुईया रोड, एम्स फ्लाईओवर, एसबीएम-मथुरा रोड, नीला गुंबद, आश्रम चौक, एन-24 रिंग रोड, रिंग रोड-आईएसबीटी, आईएसबीटी-टी प्वाइंट और धौला कुंआ।