December 23, 2024

सुबह 10 बजे लगेगी कक्षा, शिक्षा विभाग ने समय सारणी में किया बदलाव

Faridabad/Alive News: दुर्गा अष्टमी को लेकर शिक्षा विभाग ने स्कूलों की समय सारणी में बदलाव किया है। बुधवार को प्रदेश में स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2.50 तक रहेगा। इस संबंध में सभी स्कूलों को आदेश दिए गए हैं।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों की समय सारणी में बदलाव किया है। विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार अष्टमी पूजा के लिए यह फैसला लिया गया है। बुधवार को विद्यार्थी सुबह 8 की बजाय 10 बजे स्कूल पहुंचेंगे।

वहीं, अध्यापकों और विद्यार्थियों के लिए समय एक समान ही होगा। अध्यापकों को भी इसी समय के अनुसार उपस्थित रहना होगा। शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को इस आदेश को लागू कराने के लिए निर्देश जारी किए हैं।