January 19, 2025

खोरी गांव में महापंचायत से पहले झड़प, लोगों ने किया पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Faridabad/Alive News : फरीदाबाद जिले के खोरी गांव में आज पुलिस और इलाके के लोगों के बीच जमकर पथराव और लाठीचार्ज हुआ. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने खोरी गांव को 6 हफ्ते के अंदर खाली कराने के आदेश दिया है. जिसके बाद जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा है. इसी बीच आज खोरी गांव के लोगों के द्वारा एक महापंचायत का आयोजन किया गया, इस महापंचायत में किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी को भी शामिल होना था.

महापंचायत को देखते हुए पुलिस पूरी तरह सतर्क थी और उन्होंने सूरजकुंड रोड पर लोगों का आना जाना प्रतिबंधित कर दिया था. इसी बीच महापंचायत स्थल पर लोगों ने जुटना शुरू किया. पुलिस ने जब उन्हें इससे रोका तो लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने लोगों पर जमकर लाठियां भांजी और लोगों को तितर बितर कर दिया.

इस बीच किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी भी फरीदाबाद पहुंचे. लेकिन पुलिस ने उन्हें खोरी गांव में घुसने से रोक दिया. जिसके बाद गुरनाम सिंह चढूनी ने लाठीचार्ज को बेहद गलत बताया है. चढूनी ने कहा कि धरती पर पैदा हुए हर जीव का धरती पर रहने का हक है. सरकार को इन लोगों को दोबारा बसाना चाहिए.