January 19, 2025

सीजेएम सुकिर्ती ने बाल सुधार गृह का किया निरीक्षण, बच्चों का कुशल झेम पूछा

Faridabad/Alive News: मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव व सुकीर्ति ने बाल सुधार गृह का निरीक्षण किया। बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद ने मानव रचना यूनिवर्सिटी के सहयोग से डेंटल चेकअप कैंप का भी आयोजन किया।

कैंप में बच्चों के दांतो की साफ सफाई व उनका इलाज मुफ्त किया गया तथा दवाइयां भी दी गई। बाल सुधार गृह में उन्होंने उपस्थित बच्चों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली और कहा कि किसी को किसी भी प्रकार की परेशानी है, तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद के पैनल एडवोकेट के द्वारा या बाल बाल सुधार गृह के अधीक्षक के माध्यम से अपनी समस्याओं का समाधान करवाया जा सकता है।

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव व सुकीर्ति ने बाल सुधार गृह में सफाई व खान पान की व्यवस्था का जायजा लिया। इस मौके पर उनके साथ पैनल एडवोकेट भागीरथ शर्मा व धनेंद्र प्रकाश साथ रहे।