December 23, 2024

सीजेएम ने नीमका जेल में लगाई लोक अदालत, 3 केसों का मौके पर किया निपटारा

Faridabad/Alive News: जिला एवं सत्र न्यायाधीश कम चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाईएस राठौर के दिशा निर्देशानुसार आज बुधवार को जिला जेल नीमका में जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुकीर्ति गोयल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जेल लोक अदालत में 29 केस रखे गए। 3 केसों का मौके पर निपटारा किया गया।

जेल में बंद दिनों को सजा मानकर कट गई। सजा पर आरोपी किसी दूसरे केस में वांछित नहीं थे तो ऐसे 03 बंदियों को छोड़ने का आदेश दिया गया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुकीर्ति गोयल ने विचाराधीन बंदियों को कहा कि जाने अनजाने में जो गलती हुई है। उनका सुधार करते हुए अपना समय अच्छे काम में लगाएं।

जिला जेल लोक अदालत में जेल सुपरिटेंडेंट जयकिशन छिल्लर, डिप्टी जेल सुपरिटेंडेंट अनिल कुमार व रामचंद्र, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल एडवोकेट रविंद्र गुप्ता, ओम प्रकाश सैनी रंजीता पटेल व प्रभात शंकर स्टेनो उपस्थित रहे।