May 22, 2024

अटल भूजल योजना के तहत ग्रामीणों को किया जागरूक

Faridabad/Alive News: रीजनल आउटरीच ब्यूरो चंडीगढ़ द्वारा भेजे गए दल हंस रंग वाहिनी कला मंच करनाल द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जिला फरीदाबाद में अटल भूजल योजना के तहत नुक्कड़ नाटक गीत रागनियां द्वारा जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ बुधवार से किया गया।

बल्लभगढ़ ब्लॉक के गांव कैली और सीकरी के स्कूलों में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। अटल भूजल योजना के तहत ग्राम स्तर में जल कुशल प्रथाओं के लिए भूजल की कमी और सामुदायिक स्वामित्व पर सामान्य जागरूकता पैदा करने के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया गया।

अटल भूजल योजना का उद्देश्य, कार्यक्रम की सफलता के लिए सामुदायिक भागीदारी को संलग्न करना है। यह न केवल गाँव के सदस्यों के बीच जागरूकता पैदा करेगा, बल्कि कृषि, घरेलू उपयोग और अन्य उपयोगों जैसे दैनिक उद्देश्यों में भूजल के उपयोग को विनियमित करने के लिए एक स्वामित्व भी लाएगा। नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम में टीम लीडर सोनी कुमार व टीम लीडर सुमित कुमार, कलाकार प्रमोद शर्मा, संजू पांचाल तथा अन्य कलाकार साथी शामिल रहे।