December 24, 2024

ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में शुरू हुआ बच्चों की वैक्सीन का ट्रायल

Faridabad/Alive News : कोरोना की तीसरी लहर से पहले बच्चों की वैक्सीन का ट्रायल ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में शुरू हो गया है। इसमें देशभर से करीब 600 बच्चों को ट्रायल में शामिल किया जाएगा। इसमें फरीदाबाद के छह बच्चों को ट्रायल के रूप में चुना गया जबकि,12 की स्क्रीनिंग की गई है।

इससे पहले ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कोवैक्सीन और स्पूतनिक वैक्सीन का ट्रायल सफलता पूर्वक किया गया था। उसके बाद दोनों वैक्सीनों को स्वीकृत मिल गई थी। अब तीसरी वैक्सीन कोरबेवैक्स का ट्रायल शुरू किया गया है। इसमें पहले युवाओं ने भाग लिया था। उनका दो फेज पूरा हो चुका है। अब तीसरा चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार फेज दो में 12 से 18 साल के और फेज तीन में 5 से 18 साल के बच्चे भाग लेंगे। देशभर से फेज दो में 134 बच्चे शामिल होंगे। अभी तक 60 बच्चे शामिल हो चुके हैं। इसमें फरीदाबाद से छह बच्चे शामिल हैं।