December 24, 2024

शिक्षा मंदिर हाई स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस, जाजपा नेता नंदराम पाहिल ने बच्चों को दी बधाई

Faridabad/Alive News: सोमवार को शिक्षा मंदिर हाई स्कूल में धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक एवं जननायक कर्मचारी व मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष नंदराम पाहिल ने पहुंचकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। बच्चों द्वारा प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

बाल दिवस पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षा मंदिर हाई स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बच्चों ने लेमन रेस, योगा और फूड कांटेस्ट में हिस्सा लिया। विद्यालय के संस्थापक और जजपा नेता नंदराम पाहिल ने विजेता बच्चों को सम्मानित किया।

जननायक कर्मचारी व मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष नंदराम पाहिल ने बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने खेलों के महत्व के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए स्कूल में खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से उनकी रुचि खेलों में बढ़ती है, प्रदेश के खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा चुके हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्कूल कॉर्डिनेटर संदीप और अध्यापकों का विशेष योगदान रहा।