Faridabad/Alive News : ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान’ ने डायनैस्टी पब्लिक स्कूल सेक्टर-28 में 51 लाडलीयों को होनहार लाडली से मान दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रधानाचार्या विमला वर्मा ने की व आयोजन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीमा शर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में डी.सी ट्रैफिक पुलिस विरेन्द्र विज व ए.सी.पी क्राइंमब्रांच राजेश चैची उपस्थित थे ।
सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि जन्नत से आई परियां होती हैं बेटियां। फिर भी न जाने क्यों घटिया सोच के लोग बेटियों को गर्भ में मार देते हैं। उन्होने बताया कि अपनी अपनी कक्षा में टॉपर आने वाली 51 लाडलीयों को ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं’अभियान का मेडल देकर होनहार लाडली समान से सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर स्कूल के नन्हे-नन्हे बच्चों ने 30 मिनट का देश भक्ति नाटक मिरेक्ल किया जिसमें 1857 की क्रांति से लेकर देश आज़ादी तक की झलक दिखाई । इस मौके पर सीमा शर्मा , तिलकराज शर्मा , सुषमिता भोमिक, प्रधानाचार्य विमला वर्मा, डा. सुमित वर्मा आदि उपस्थित रहे।