May 21, 2024

साई धाम के बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

Faridabad/Alive News: साईबर सिक्योरिटी की अग्रणी संस्थान पैनेसिया इन्फोसेक और मेन्टल हेल्थ कंपनी हीलमेड की संयुक्त उपक्रम पैनेसिया हीलमेड ने साई धाम में बच्चों को मानसिक स्वास्थ के प्रति जागरूक किया। पैनेसिया हीलमेड एक आर्टीफशियल इंटेलिजेन्स आधारित डिजिटल प्लेटफार्म है जो मेंटल हेल्थ का प्रारंभिक परीक्षण करने का काम करती है।

साई धाम संस्थापक डा. मोतीलाल गुप्ता ने स्वस्थ्य तन के साथ स्वास्थ मन की आवष्यकता पर बल देते हुए पैनेसिया हिलमेड के कार्य को सरहाते हुए मानसिक स्वास्थ के जांच की आवशयकता पर बल दिया। पैनेसिया हीलमेड की सह-संस्थापिका डा. निधि गोयल और मेघा शर्मा ने बच्चों और शिक्षकों को मानसिक रोगों के शुरूआती परीक्षण का महत्व बताते हुए इसकी समय पर जांच के लिए जागरूक किया।

इस अवसर पर पैनेसिया इन्फोसेक के संस्थापक अजय कौशिक ने भी कंपनी के उददेश्य को विस्तार से बताते हुए कहा कि हमारा उददेश्य मानसिक रोगों और इनके कुप्रभावों से अपने बच्चों को बचाना है। इस अवसर पर साई धाम के उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता, स्कूल प्रिसिंपल बीनू शर्मा, नीरा गोयल आदि उपस्थित रहे।