February 25, 2025

एसआरएस स्कूल में आयोजित बैसाखी उत्सव में झूमे बच्चे और अभिभावक

Faridabad/Alive News: ग्रेटर फरीदाबाद स्थित एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल में वैशाखी पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्कूल के विद्यार्थियों ने अभिभावकों के साथ विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन विनय गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने सभी शिक्षकों, अभिभवावकों व विद्यार्थियों को बैसाखी पर्व की बधाई देते हुए वैशाखी के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर नन्हे बच्चों ने बैसाखी के महत्व को दर्शाते हुए कई क्राफ्ट्स भी बनाए।

इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों से इसमें जोर शोर से हिस्सा लिया। टॉप 10 को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने एक दूसरे को पर्व की बधाई दी।