May 17, 2024

पाल स्कूल में बाबा साहेब की जयंती मनाई

Faridabad/Alive News: जीवन नगर स्थित पाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बाबा साहेब डाॅ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। स्कूल के प्रिंसिपल आर सी पाल और स्कूल के स्टाफ ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर फूल अर्पित कर माला चढ़ाई। जिसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल आर.सी पाल ने सभी बच्चों को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जीवन के बारे में बताया। उन्होंने ने कहा कि बाबा साहेब ने समाज में फैली रूढ़िवादी सोच को दूर किया। उनका मुख्य केंद्र दलितों और महिलाओं को सशक्त बनाना था। उस समय महिलाओं को उनकी शिक्षा का अधिकार दिलाया और उन्हें अपना जीवन जीने का मूल मंत्र दिया।

प्रिंसिपल आर सी पाल ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की गौरव गाथा छात्रों को सुनाते हुए कहा कि केवल भारतीय संविधान के रचयिता ही नहीं बल्कि समाज से जातीय भेदभाव निकाल फेंकने का सराहनीय कार्य किया।

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षक भी मौजूद रहे।