Faridabad/Alive News : स्टेट कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ़ चाइल्ड राइट्स के सदस्य बालकृष्ण गोयल ने फरीदाबाद के सेक्टर-16 स्थित सर्किट हाउस में एक प्रेससवार्ता में पत्रकारों को बताया कि बाल संरक्षण विभाग, बाल कल्याण समिति और पुलिस के सहयोग से एक मानव तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिससे फरीदाबाद पुलिस ने पांच बच्चे बरामद किये है और इसके अलावा पुलिस ने दस बच्चे भी बरामद कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए तस्कर से और भी बरामदगी की पुलिस को उम्मीद है। उन्होंने बताया कि आज फरीदाबाद आगमन का मुख्य उदेश्य बाल संरक्षण विभाग, बाल कल्याण समिति और पुलिस में समाजस्य स्थापित करना है।उन्होंने कहा कि बाल अपराध को लेकर स्टेट कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ़ चाइल्ड राइट्स सख्त है।
इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के चेयरमैन हरीश मलिक, महिला थाना एसीपी पूजा डाबला, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुनीता पंवार, सविता, कमलेश भाटिया, सतेंदर सहित बाल संरक्षण विभाग एवं बाल कल्याण समिति के लोग मौजूद थे।