November 24, 2024

पीपीपी की शिकायत को लेकर मुख्यमंत्री ने जारी किए टोल फ्री नंबर, नेटवर्क क्षेत्र से बाहर, हजारों लोग परेशान

Shashi Thakur/Alive News
Faridabad: “अंधेर नगरी चौपट राजा” यह लाइन हरियाणा सरकार के
मुख्यमंत्री पर बिल्कुल सटीक बैठ रही है। क्योंकि पीपीपी की शिकायत के लिए बीते सोमवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री ने प्रेसवार्ता कर दो टोल फ्री नंबर जारी किए थे, जिस पर फोन नही लग रहा। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने टोल फ्री नंबर जारी करने से पहले शायद एक बार भी स्वंय इन नंबरो की जांच नही की होगी। सरकारी अधिकारी जनता की तरह प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी शायद गुमराह करने में लगे है। उधर, टोल फ्री नंबर पर फोन न लगने के कारण लोग पीपीपी की शिकायत टोल फ्री नंबर पर दर्ज नही करवा पा रहे और पीपीपी की गलतियों को दुरूस्त कराने के लिए अपनी नौकरी और काम- धंधा छोड़ कर अटल सेवा केंद्र के चक्कर काट रहे है।

दरअसल, सोमवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री ने स्वंय पीपीपी से संबंधित दो टोल फ्री नंबर-18001802087 और 1967 जारी कर लोगों को इस नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराने की अपील की थी, लेकिन शिकायत कर्ताओं जब इस नंबर पर फोन कर शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की तो टोल फ्री नंबर पर फोन नही लगा। जिसके कारण लोगों में मुख्यमंत्री के खिलाफ रोष है।

बता दें, कि मुख्यमंत्री ने प्रेसवार्ता कर बताया था कि हरियाणा के जिला फरीदाबाद में सबसे ज्यादा 38 हजार परिवार के नाम बीपीएल परिवारों की सूची से कट गए हैं। इनमें ज्यादातर परिवार बीपीएल योजना के लाभार्थी है। वहीं, मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद के अतिरिक्त उपायुक्त को निर्देश दिए थे कि वह जल्द पता लगाएं कि वर्तमान में इन परिवारों की स्थिति क्या है और 7 दिन में इस मामले की रिपोर्ट सरकार को सौंपे।