December 26, 2024

गरीब परिवारों के उत्थान के लिए जल्द चलाई जाएगी मुख्यमंत्री अंत्योदय योजना : सुधीर राजपाल

Palwal/Alive News : अतिरिक्त मुख्य सचिव, नागरिक उड्डयन विभाग सुधीर राजपाल ने कहा कि हरियाणा राज्य के गरीब परिवारों की आय में वृद्धि करने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से उन परिवारों की आय में वृद्धि की जाएगी, जिनकी सालाना आय एक लाख रुपए से कम है। इस योजना के तहत चिन्हित गरीब परिवारों के पहचान पत्र बनवाए जाएंगे।

अतिरिक्त मुख्य सचिव विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ जिला पलवल में विभिन्न विभागों के तहत चल रही योजनाओं व विकासात्मक कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह योजना के तहत गरीब परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे। पहचान-पत्र बनवाने के बाद हरियाणा सरकार के पास इन संंबंध में सभी प्रकार का डाटा तैयार हो जाएगा, जिसके बाद पात्र लोगों की आय में वृद्धि करने का प्रयास किया जाएगा। इसके तहत विभिन्न प्रकार के कौशल विकास प्रशिक्षण भी प्रदान किए जाएंगे, ताकि वे रोजगार प्राप्त करने के लिए सक्षम हो सकें। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान-पत्र के तहत भी आय वैरीफिकेशन संबंधी कार्य जल्द से जल्द पूरे किए जाएं।