May 5, 2024

नुक्कड़ नाटक में नजर आई बदलते हरियाणा की तस्वीर

Rakesh Sharma/Alive News
कुरुक्षेत्र : हरियाणा कला परिषद एवं मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर कुरुक्षेत्र के साथ मिलकर हरियाणाा स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में फेथ इन थियेटर कुरुक्षेत्र अपने निर्देशक ऋषिपाल के निर्देशन में बदलती सोच बदलता हरियाणा विषय पर नुक्कड़ नाटक को गांव-गांव जाकर प्रस्तुत किया जा रहा हैं।

यह जानकारी देते हुए थियेटर ग्रुप के निर्देशक ऋषिपाल ने अब बताया कि उनकी टीम अब तक ढोला माजरा, दूधला, डूडा, डूडी, दुगारी, फतेहगढ़ अटारी आदि गांवों में अपने कार्यक्रम की प्रस्तुती दे चुके है। उनकी टीम द्वारा 30 मार्च को गांव फतुपुर, गादली व गजलाना में कार्यक्रम देकर लोगों को जागरुक किया गया। उन्होंने बताया कि उनकी टीम अब तक 6 गांवों में अपनी प्रस्तुती दे चुकी है। इन कार्यक्रमों में लगभग कई हजार लोगों ने इनके काम की सराहना की है।

उन्होंने बताया कि वह अपने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सरकार की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, सुकन्या धन योजना, महिला हेल्प लाईन, खेल नर्सरी, स्वच्छता अभियान, खुले में शौचमुक्त गांव आदि योजनाओं की जानकारी देकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। इस टीम में मुस्कान, योगिता, अमन, ग्लेडविन जॉन, लवकेश शर्मा, प्रदीप ढांडा, मोनिका महिपाल, अर्थ, दीपिका और गौरव भदोरिया ने शानदार अभिनय किया। सरपंच जगमाल सिंह, मुख्य अध्यापक नीलम रानी ने इस प्रकार के जागरुकता अभियान की पूर जोर प्रशंसा की है।