November 23, 2024

सीईटी का रिजल्ट जारी, मेरिट वाले परीक्षार्थियों का जल्द होगा स्क्रीनिंग टेस्ट

Chandigarh/Alive News: ग्रुप सी के लिए नवंबर में हुए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट का परिणाम मंगलवार को घोषित हो गया। रिजल्ट तैयार करने में 2 माह 4 दिन का समय लगा। मेरिट में आने वाले परीक्षार्थियों का स्क्रीनिंग टेस्ट होगा। इससे पहले उनसे पसंद कि विभाग पूछे जाएंगे। इन्हें 52 श्रेणियों में बांटा गया है। सिटी में सामान्य वर्ग के लिए 95 में से 47.5 और के लिए जरूरी थे। क्वालिटी में कुल कितने परीक्षार्थी क्वालीफाई हुए हैं, बुधवार को जारी करेगा।

एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खत्री का कहना है कि अभी क्वालीफाई परीक्षार्थियों का डाटा फाइनल नहीं हुआ है। यह बुधवार को जारी होगा। 10 दिन में ग्रुप सी के करीब 42 हजार पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी हो जाएगा। वहीं अवैध को कॉपी में दर्ज की आय के आधार पर सामाजिक आर्थिक मानदंड के 5 अंक मिले हैं। जिनकी आय में संशय नहीं है उनका अर्थ स्पष्ट रूप से घोषित किया जा चुका है, जिनके परिणाम आ गया है।