November 18, 2024

सीईटी परीक्षा: 30 प्रतिशत अभ्यर्थियों को नही मिली एग्जाम सेंटर की जानकारी, एसएमएस, ई मेल और वॉट्सऐप के जरिए भेजी डिटेल

Chandigarh/ Alive News: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन (एचएससीसी) की ओर से कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) के लिए आवेदन करने वाले 70 प्रतिशत अभ्यर्थियों को अपने एग्जाम सेंटर की जानकारी मिल चुकी है। लेकिन 30 प्रतिशत अभ्यर्थियों को अभी भी अपने सेंटर की जानकारी नहीं मिल पाई है। एचएसएससी की ओर से एसएमएस, ई मेल और वॉट्सऐप के जरिए इसकी डिटेल भेजी गई है। अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करते ही अभ्यर्थियों को अपने अपने सेंटर का पता चल जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार एचएसएससी की ओर से अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए तीन वेबसाइट से एडमिट कार्ड और एग्जाम सेंटर सिटी स्लिप डाउनलोड की व्यवस्था की गई है। अभ्यर्थी hsscrec22.samarth.ac.in, hssc.gov.in और onetimeregn.haryana.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

इस नंबर पर करें शिकायत
HSSC की ओर से अभ्यर्थियों को आने वाले परेशानी को देखते हुए टोल फ्री नंबर 18005728997 जारी किया है। इस पर वह सुबह 8 बजे से रात 11बजे तक फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। यह नंबर 6 नवंबर तक एक्टिव रहेगा। शिकायत मिलते ही HSSC और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के अधिकारी तुरंत समाधान कराएंगे।

CET परीक्षा के लिए चंडीगढ़ समेत हरियाणा के 17 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए परिवहन की एडवांस बुकिंग की सुविधा की तैयारी है। इसके लिए मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल भी तैयार किया गया है।

पहली शिफ्ट में 3 लाख से कम बच्चे देंगे परीक्षा
परीक्षा सुबह और शाम दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। इस प्रकार, एक शिफ्ट में 3 लाख से कम बच्चे परीक्षा देने आएंगे। 7 नवंबर को रिजर्व डे रखा गया है, यदि किसी कारणवश दोबारा परीक्षा करवाने की आवश्यकता पड़ती है तो 7 नवंबर को यह परीक्षा करवाई जा सकती है।

ये होगापरीक्षा शेड्यूल
5 और 6 नवंबर को परीक्षा 2 शिफ्टों में होगी। सुबह परीक्षा का समय 10 बजे से 11:45 बजे तक होगा। इस शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8:30 बजे होगा। इसी प्रकार, शाम की शिफ्ट का समय 3 बजे से 4:45 बजे तक होगा। इस शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1:30 बजे होगा।