December 19, 2024

सीईटी परीक्षार्थियों को इन 11 लोकल रूटों पर मिलेगी फ्री बस सेवा

Faridabad/Alive News: उपायुक्त विक्रम ने बताया कि आगामी 5 व 6 नंवबर को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित सीईटी 2022 की परीक्षा में भाग लेने के लिए आने वाले परीक्षार्थियों के लिए ठहरने की भी व्यवस्था की गयी है। ताकि परीक्षार्थियों को किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े।

परीक्षा के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि 5 और 6 नवंबर को सीईटी परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने और वापसी के लिए मुफ्त परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। महिला परीक्षार्थियों के साथ एक परिवारिक सदस्य को भी परीक्षा केन्द्र तक लाने और वापसी के लिए भी मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान की जाएगी। सहायक अपने परिवार पहचान पत्र को दिखाकर ही इस सुविधा का लाभ ले पाएगा।

उपायुक्त विक्रम ने बताया कि 131 बसें बाहरी तीन रूटों पर सोनीपत, गुरुग्राम और पलवल जाएँगी और 33 बसें फरीदाबाद व बल्लभगढ़ के लोकल रूट पर जाएगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा के बाहरी रूट के लिए सोनीपत- सुबह 4:30 बजे, गुरुग्राम से 6:00 बजे और पलवल से 6:30 बजे और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा के बाहरी रूट के लिए सोनीपत से सुबह 9:00 बजे, गुरुग्राम से 10:00 बजे और पलवल- प्रातः 11:00 बजे निर्धारित बस स्टैंड से बसें रवाना होंगी।

इसके साथ ही परीक्षार्थियों के लिए प्रशासन द्वारा 5 हेल्प डेस्क बनाए गए है। जिसमें तीन हेल्प डेस्क ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन, न्यू टाउन बाटा रेलवे स्टेशन और बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर और 2 हेल्प डेस्क एनआईटी बस स्टैंड और बल्लभगढ़ बस स्टैंड पर बनाए गए है।

परीक्षार्थियों के लिए बसों के रूट निन्न प्रकार से है :-
रूट नंबर -1 (फरीदाबाद ब्लॉक)
के एल मेहता, एनआईटी-1
के एल मेहता, एनआईटी-2
डीएवी कॉलेज नंबर-3
गोवेर्मेंट गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल, नंबर-3
गोवेर्मेंट गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल, नंबर-5

रूट नंबर -2
सेंट जोंस, सैनिक कॉलोनी
रयान इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 21-बी
अरावली इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-43
सेंट कोलंबस, सूरजकुंड
सूरजकुंड इंटरनेशनल, दयाल बाग़

रूट नंबर -3
डीपीएस, सेक्टर-19
डीवीएन, सेक्टर-19
गोवेर्मेंट मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल
हरमन माइनर स्कूल, सेक्टर-29
जॉन एफ कैनेडी, सेक्टर-29
गोवेर्मेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल, अजरौंदा, सेक्टर-15
डीएवी, सेक्टर-14
मानव रचना, सेक्टर-14

रूट नंबर -4
फरीदाबाद मॉडल स्कूल, सेक्टर-31
मानव संस्कार,एत्मादपुर
मुरारी लाल पल्ला-3
तरुण निकेतन, पल्ला
गोवेर्मेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल, सराय ख्वाजा

रूट नंबर -5
अरावली इंटरनेशनल स्कूल
मानसकृति स्कूल, सेक्टर-82
मुकुल कान्वेंट सेक्टर-81, बुढ़ैना
शिरडी साईं बाबा, सेक्टर-86
डीपीएस, सेक्टर-81
शिव नादर स्कूल, सेक्टर-82

रूट नंबर -1 (बल्लभगढ़ ब्लॉक)
बोहरा पुब्लिक स्कूल, चावला कॉलोनी
अग्रवाल स्कूल, सेक्टर-3
कारमल कान्वेंट स्कूल, सेक्टर-7
सेंट थॉमस सीनियर सेकंडरी स्कूल, सेक्टर-8
डिवाइन पुब्लिक स्कूल, सेक्टर-9 बी
डीसी मॉडल स्कूल, सेक्टर-9

रूट नंबर -2
डीएवी पब्लिक स्कूल, मिल्क प्लांट
अग्रवाल कॉलेज, मिल्क प्लांट
आर्य विद्या मंदिर स्कूल, मिल्क प्लांट
गंगोत्री मॉडर्न सीनियर सेकंडरी स्कूल, मिल्क प्लांट
बाला जी पुब्लिक स्कूल आदर्श नगर
कला मंदिर सीनियर सेकंडरी स्कूल, साहुपुरा

रूट नंबर -3
बंसी विद्या निकेतन, राजीव कॉलोनी
फोगाट पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल, राजीव कॉलोनी
गोवेर्मेंट मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल, सेक्टर-55
जय दुर्गा पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल, सेक्टर-23

रूट नंबर -4
फरीदाबाद कान्वेंट स्कूल, मुजेड़ी
संस्कृति कान्वेंट स्कूल, मंडावली

रूट नंबर -5
अग्रवाल पब्लिक स्कूल, मच्छगर
आदित्या इंटरनेशनल स्कूल, गढ़खेड़ा

रूट नंबर -6
गोवेर्मेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल, झाड़सेंतली
स्वामी धर्मानंद सीनियर सेकंडरी स्कूल, सेक्टर 59
दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद सोसायटी, सिकरी
रतन कान्वेंट स्कूल, सिकरी