January 12, 2025

CBSE ने बोर्ड परीक्षाओ के सैंपल पेपर किये जारी, इस प्रकार से करें डाउनलोड

Education/Alive News : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, साल 2024 10वी और 12वी बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारियों में जुट गया है। शुक्रवार को सीबीएसई ने अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया था। बोर्ड ने अब कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए सैंपल पेपर जारी किए हैं। बोर्ड ने सैंपल पेपर के साथ सभी विषयों के क्यूश्चन बैंक और मार्किंग स्कीम को भी जारी किया है।अगले साल सीबीएसई बोर्ड से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र क्यूश्चन बैंक की मदद से बोर्ड परीक्षा की प्रैक्टिस कर सकते है। इससे छात्र बोर्ड परीक्षा में अच्छा स्कोर प्राप्त कर सकते हैं। स्टूडेंट ये सैंपल पेपर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

सीबीएसई द्वारा जारी किए गए सैंपल पेपर और क्यूश्चन पेपर से छात्रों को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 परीक्षा पैटर्न और प्रश्न प्रकारों को समझने में मदद मिलेगी। इतना ही नहीं सैंपल पेपर हल करने से छात्रों की गति और सटीकता बढ़ाने में मदद मिलती है। इससे छात्र आगामी बोर्ड परीक्षाओं की प्रभावी ढंग से तैयारी कर सकते हैं।

सीबीएसई बोर्ड ने अगले साल आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें जारी कर दी हैं। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से आयोजित की जाएगी। सीएसबीई कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 55 दिनों की अवधि तक चलेंगी और 10 अप्रैल को समाप्त होंगी।

सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं सैंपल पेपर कैसे डाउनलोड करें |

सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाएं.
‘Sample Question Paper’ टैब पर क्लिक करें। इसके बाद SQP 2023-24 विकल्प चुनें।

इसके बाद अपनी क्लास का सेलेक्ट करें और उस विषय का चयन करें जिसका आप अभ्यास करना चाहते हैं।

एक नई विंडो में, एक पीडीएफ खुलेगी।

प्रश्नों को डाउनलोड करके उसकी प्रैक्टिस कर सकते हैं।