November 23, 2024

सीबीएसई बोर्ड: 1 जनवरी से शुरू होंगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं

Chandigarh/Alive News: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं और बारहवीं की प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए शुक्रवार को तारीखों की घोषणा कर दी। इसके अनुसार एक जनवरी से दसवीं और बारहवीं की प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी। जबकि इनकी लिखित परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी।

सीबीएसई ने शिक्षकों और छात्रों की सहूलियत के लिए तीन विषयवार अंक ब्रेकअप भी जारी कर दिए हैं। अंक ब्रेकअप के अनुसार अधिकतर विषयों में थ्योरी 80 नंबर और इंटर्नल असेसमेंट 20 नंबर का है। जबकि कुछ विषयों में 50 नंबर की थ्योरी और 50 का प्रैक्टिकल है।

सीबीएसई ने नोटिस जारी करके बताया है कि सालाना प्रैक्टिकल, इंटर्नल असेसमेंट, प्रोजेक्ट असेसमेंट एक और दो जनवरी 2023 से शुरू होंगे। छात्र बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए विषयवार अंक ब्रेकअप सीबीएसई की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

सीबीएसई की वेबसाइट पर जारी नोटिस में कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए सालाना प्रैक्टिकल, इंटर्नल असेसमेंट, प्रोजेक्ट असेसमेंट एक और दो जनवरी 2023 से शुरू होंगे।