May 4, 2024

CBSE Board : आज 2 बजे जारी होंगे सीबीएसई बोर्ड 12वीं के रिजल्‍ट, यहां कर सकेंगे चेक

New Delhi/Alive News : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज दोपहर 2 बजे CBSE 12th के रिजल्‍ट जारी करने जा रहा है. बोर्ड अधिकारी ने जानकारी दी है कि दोपहर 2 बजे रिजल्‍ट की घोषणा के बाद इसे डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर लाइव कर दिया जाएगा.

बोर्ड ने इस वर्ष कोरोना के खतरे को देखते हुए परीक्षाएं रद्द कर दी हैं और रिजल्‍ट इंटरनल मार्किंग के आधार पर तैयार किया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने 12वीं के रिजल्‍ट जारी करने के लिए 31 जुलाई तक की डेडलाइन तय की थी. बोर्ड अब 12वीं के रिजल्‍ट पहले जारी कर रहा है और 10वीं के रिजल्‍ट बाद में जारी किए जाएंगे.

छात्र अपने CBSE बोर्ड रिजल्‍ट डिजिलॉकर, UMANG ऐप और अन्य प्लेटफॉर्म पर भी प्राप्त कर सकेंगे. रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्रों के रोल नंबर डाउनलोड करने का लिंक भी एक्टिव कर दिया गया है.