May 4, 2024

CBSE 12वीं का केमिस्ट्री का पेपर लीक, जांच जारी

Rewari/Alive News : सीबीएसई (सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन) का मंगलवार को 12वीं का केमेस्ट्री (रसायन विज्ञान) का पेपर परीक्षा शुरू होने के तुरंत बाद लीक हो गया। सूचना पर उपायुक्त पंकज ने जानकारी बोर्ड के पंचकूला स्थित क्षेत्रीय कार्यालय को दी तो बोर्ड अधिकारियों ने पहले इसे अफवाह बता दिया। बाद में बोर्ड ने अपने स्तर पर जांच की तो शक की सुई रेवाड़ी जिले की ओर घूम गई। बोर्ड के स्थानीय आब्जर्वर वीपी यादव से मामले की जांच को कहा गया है। फिलहाल पेपर निरस्त करने जैसा कोई फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन जांच जारी है।

मंगलवार को जब पेपर वायरल हुआ तो इसके पीछे रेवाड़ी के ग्रामीण क्षेत्र के एक स्कूल का नाम तेजी से चर्चा में आया। बोर्ड के आब्जर्वर भी वहां पहुंचे, पर स्थिति स्पष्ट नहीं हुई। निजी स्कूल संचालक के अनुसार उनके यहां प्रश्नपत्र का लिफाफा जिस समय खोला गया, उससे पहले ही प्रश्नपत्र वायरल हो चुका था। यह आशंका भी व्यक्त की जा रही है कि किसी बड़े गिरोह ने रेवाड़ी में पेपर लीक करवाकर देश के किसी अन्य हिस्से में फायदा तो नहीं उठाया।