May 2, 2024

CBSE 10वीं का हिन्दी पेपर रहा आसान तो स्टूडेंट्स के खिले चहरे

Faridabad/Alive News: सीबीएसई 10वीं कक्षा के स्टूडेंट्स ने बुधवार को हिंदी का एग्जाम दिया। परीक्षा सेंटर से बाहर निकलते स्टूडेंट्स के चेहरे खिले नजर आए। ब्लू बर्ड स्कूल के स्टूडेंट्स ने बताया कि हिंदी का पेपर आसान था। पूरा पेपर सलेब्स में से आया था। लेखन लंबा होने के कारण समय मैनेजमेंट बैठाने में स्टूडेंट्स को थोड़ी परेशानी हुई। लेकिन पेपर आसान होने के चलते स्टूडेंट्स ने समय मैनेज कर पेपर पूरा किया। 10वीं कक्षा का पहला एग्जाम था। स्टूडेंट्स को परीक्षा सेंटरों पर आधे घंटे पहले बुलाया गया। तलाशी के बाद परीक्षा सेंटर में उन्हें प्रवेश दिया गया। स्टूडेंट्स की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी से निगरानी की गई। वहीं, सेंटर के आस पास धारा- 144 लागू रही।

क्या कहा स्टूडेंट्स ने
सिलेबस से बाहर कुछ भी नहीं था। सब कुछ सिलेबस से ही आया था। पेपर आसान आया था।
हर्षदीप, स्टूडेंट- सीनियर श्रीराम मॉडल हाई स्कूल।

हिंदी का पहला पेपर काफी आसान रहा। राइटिंग सेशन काफी लंबा रहा। जितना पढ़ाया गया था, लगभग उसी से सारे प्रश्न आए थे। अच्छे नंबरों की उम्मीद है।
गौरव, स्टूडेंट-सीनियर श्रीराम मॉडल हाई स्कूल।

पेपर काफी आसान रहा, जिससे ज्यादा परेशानी नहीं हुई। कुछ बड़े प्रश्नों की वजह से समय की थोड़ी कमी जरूर लगी। लेकिन कोई ऐसा प्रश्न नहीं था, जिसमें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा हो।
मीनू, स्टूडेंट-सीनियर श्रीराम मॉडल हाई स्कूल।

पहला पेपर काफी अच्छा रहा। तैयारी अच्छी रही। पेपर भी आसान रहा। पेपर को देखने के बाद केवल समय और राइटिंग पर फोकस रहा।
अदिति, स्टूडेंट-सीनियर श्रीराम मॉडल हाई स्कूल।