November 23, 2024

बीरभूम हिंसा में सीबीआई का बड़ा फैसला, गिरफ्तार किए गए लोगों की होगी फॉरेंसिक मनोवैज्ञानिक जांच

New Delhi/Alive News: पश्चिम बंगाल में बीरभूम हिंसा में गिरफ्तार नौ लोगों की फॉरेंसिक मनोवैज्ञानिक जांच कराई जाएगी। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हत्याओं के संबंध में गिरफ्तार किए गए नौ लोगों की फॉरेंसिक मनोवैज्ञानिक जांच कराने का फैसला किया है। जांच के दौरान एक मनोवैज्ञानिक उनके शरीर के साथ ही चेहरे की भाव-भंगिमाओं पर नजर रखने के लिए मौजूद होगा और इन्हें सबूत माना जाएगा।

जांच के दौरान एक मनोवैज्ञानिक मौजूद रहेगा और वह अपने नतीजों पर एक रिपोर्ट देगा, जिसे अदालत में सबूत के तौर पर पेश किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने घटना के बारे में इनके बयानों में विसंगतियां पायी है जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है। जांच एजेंसी ने उन दमकलकर्मियों के प्रभारी अधिकारी से पूछताछ की है जो बोगतुई गांव में 10 घरों में लगी आग बुझाने के अभियान में शामिल थे।

तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता भादु शेख की हत्या के बाद इन घरों में आग लगायी गयी थी। सीबीआई ने नरसंहार में मारे गए आठ लोगों के डीएनए जांच के नमूने भी भेजने का फैसला किया है। गौरतलब है कि टीएमसी नेता की हत्या के कुछ घंटों बाद जिले में रामपुरहाट पुलिस थाने के तहत आने वाले बोगतुई गांव से आठ लोगों के जले हुए शव बरामद हुए थे।