New Delhi/Alive News : सीबीआई की टीम ने पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के ठिकानों पर छापेमारी की है। मिली जानकारी के अनुसार यह छापेमारी एक हालिया जांच से संबंधित है। सीबीआई की टीम ने दिल्ली, मुंबई और तमिलनाडु में कार्ति के ठिकानों पर छापेमारी की है।
जानिए क्या है आईएनएक्स मीडिया केस
सीबीआई ने मीडिया कंपनी आईएनएक्स मीडिया के खिलाफ 15 मई, 2017 को एक एफआईआर दर्ज की थी। आईएनएक्स मीडिया ग्रुप पर आरोप है कि 305 करोड़ रुपये के विदेशी फंड लेने के लिए कंपनी ने फॉरेन इनवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी में कई तरह की अनियमितताएं बरती थी। इसके बाद वर्ष 2007 के दौरान कंपनी को निवेश की स्वीकृति दी गई थी। उस समय पी. चिदंबरम वित्त मंत्री थे।