December 19, 2024

26 नवंबर को होगा कैट परीक्षा का आयोजन, तीन स्लॉट में होगी परीक्षा

New Delhi/Alive News: भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) लखनऊ की तरफ से कल यानी 26 नवंबर 2023 को कॉमन एडमिशन टेस्ट 2023 155 शहरों के 400 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाना है। परीक्षा के लिए पंजीकत उम्मीदवारों को आईआईएम की गाइडलाइन का पालन करना होगा।

तीन स्लॉट में होगी परीक्षा
कैट परीक्षा 2023 तीन अलग-अलग स्लॉट में होगी। पहला स्लॉट सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक है। जबकि दूसरा स्लॉट दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक है और तीसरा स्लॉट शाम 4:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक है। इस साल 03 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के द्वारा एमबीए प्रवेश परीक्षा देने का अनुमान लगाया जा रहा है।

CAT Exam 2023 परीक्षा गाइडलाइन
कैट परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को रफ वर्क के लिए एक पेन और स्क्रिबल पैड दिया जाएगा।

परीक्षा समाप्त होने के बाद कैट एडमिट कार्ड के साथ पेन और स्क्रिबल पैड भी जमा करना होगा।

फोन, घड़ियां, कैलकुलेटर, कैमरा या ब्लूटूथ डिवाइस जैसी वर्जित वस्तुएं न लेकर जाएं।

कैट एडमिट कार्ड के साथ एक मूल फोटो आईडी प्रमाण जैसे आधार कार्ड, चुनावी आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, या कोई सरकार द्वारा जारी दस्तावेज लेकर जा सकते हैं।

CAT Exam कैट ड्रेस कोड
उम्मीदवार पुलओवर, स्वेटर और बिना जेब वाले कार्डिगन पहन सकते हैं।

कैट परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को टोपी, जैकेट या बंद पंजे वाले जूते नहीं पहनकर आना होगा।