April 26, 2024

युवाओं में स्वरोजगार की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए दिए जाएंगे नगद पुरस्कार

Faridabad/Alive News: सरकारी एवं निजी आईटीआई से प्रशिक्षित युवाओं में स्वरोजगार की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार ने प्रत्येक जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगद पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। आईटीआई के प्राचार्य गजेंद्र कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार ने सरकारी व निजी आईटीआई से प्रशिक्षित युवाओं में स्वरोजगार की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगद पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने बताया कि योजना के तहत अपना सफल उद्यम स्थापित करने व चलाने वाले प्रथम उम्मीदवार को ₹10,000 रुपए, द्वितीय उम्मीदवार को 7500 रुपए व तृतीय उम्मीदवार को ₹5,000 के नगद पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

उम्मीदवार अपने जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में जाकर अपना आवेदन दिनांक 18 जनवरी सायं 04:00 बजे तक जमा करवा सकते हैं। आवेदन प्रपत्र एवं योजना के नियम व शर्तें विभाग की वेबसाइट www.itiharyana.gov.in से निःशुल्क डाउनलोड की जा सकती है।