December 23, 2024

मारपीट व लूटपाट करने के आरोप में एक पर केस दर्ज

Palwal/Alive News : हथीन थाना इलाका स्थित एक ट्रक चालक को बीच रास्ते में रोककर उसके साथ मारपीट करने व लूटपाट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में एक नामजद सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार यूपी जिला गौतमबुद्ध नगर मंहदीपुर निवासी जावेद ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह ट्रक चालक का काम करता है। 21 जुलाई को पलवल के गांव धीरंकी रोड़ पर कुछ युवकों ने उसका रास्ता रोककर ट्रक को रुकवाया और उसके साथ मारपीट कर उससे 20 हजार रुपये लूट लिए। पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर सलीम सहित 5-6 अन्यों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।