April 11, 2025

महिला के साथ मारपीट करने व धमकी देने के आरोप में दो के खिलाफ मामला दर्ज

Palwal/Alive News : काम करने जा रही महिला के साथ रास्ते में मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला संज्ञान में आया है। कैंप थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दोनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच अधिकारी संजय कुमार के अनुसार पलवल के हरीनगर निवासी मंजू गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई है कि 4 मई की सुबह 11 बजे वह किशनचंद गर्ग के मकान में घरेलू काम करने के लिए जा रही थी। उसी दौरान रास्ते में हरी नगर निवासी हितेश व उसके पिता मनीष ने उसे रोक लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

वहीं आरोपी हितेश की मां चारू गर्ग का कहना है कि पीड़िता ने उसे किशनचंद गर्ग के मकान में काम न करने और किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी थी। हालांकि, पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।