January 23, 2025

ट्रेनों का परिचालन बाधित करने वाले ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Faridabad/Alive News: मुजेसर रेलवे फाटक को तोड़कर ओएचई तार को क्षतिग्रस्त कर ट्रेनों का परिचालन बाधित करने वाले ट्रक चालक के खिलाफ आरपीएफ ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ट्रक दिल्ली नंबर का बताया जा रहा है। लिया है। ओएचई तार क्षतिग्रस्त होने से दिल्ली आगरा सेक्शन में करीब एक घंटे 20 मिनट तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा।

बता दें, कि सोमवार की शाम करीब साढ़े सात बजे हाईवे की ओर से एक ट्रक मुजेसर रेलवे फाटक से गुजर रहा था। उसी दौरान चालक ने फाटक के गेट में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही गेट उछल कर ओएचई के तार में उलझ गया और पूरी लाइन ट्रिप कर गई। इसके चलते दिल्ली से मथुरा और मथुरा से दिल्ली की ओर आने जाने लाइनें प्रभावित हो गई। आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों का परिचालन रुक गया है।

क्या कहना है आरपीएफ प्रभारी का
आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ रेलवे एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भूत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सोमवार को हुए इस हादसे के कारण करीब 1 घंटे 20 मिनट तक लाइन बाधित रही थी। लेकिन रात पोने नौ बजे से ट्रेनों का परिचालन सुचारू रूप से शुरू हो गया था।
-उत्तम कुमार, आरपीएफ थाना प्रभारी, बल्लभगढ़।