November 23, 2024

पंचायत का रिकार्ड ना देने के आरोप में सरपंच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Palwal/Alive News : ग्राम सचिव के बार-बार कहने के बाद भी छज्जुनगर गांव के सरपंच द्वारा पंचायत का रिकार्ड जमा न कराने का मामला सामने आया है। पुलिस ने ग्राम सचिव की शिकायत पर सरपंच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी रामजीवन ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव विकारा एवं पंचायत विभाग हरियाणा चंडीगढ़ से प्राप्त पत्र में कहा है कि पंचायतों का कार्यकाल 23 फरवरी 2020 को समाप्त हो गया, इसलिए पंचायतों को चार्ज संबंधित ग्राम सचिव को दिया जाना है।

लेकिन ग्राम सचिव राहुल ने लिखित में दिया है कि छज्जुनगर गांव की सरपंच पंचायत का रिकार्ड देने में आनाकानी कर रही है। कई बार गांव में रिकोर्ड लेने के लिए गया था, लेकिन सरपंच घर पर नहीं मिली और फोन से संपर्क करने पर सरपंच ने फोन नहीं उठाया। सचिव ने शिकायत में कहा है कि उन्हें शक है कि सरपंच लोकेंद्री जानबूझ कर रिकार्ड उपलब्ध नहीं करा रही है। जिसके चलते ग्राम सचिव की शिकायत पर पुलिस ने छज्जुनगर गांव की सरपंच लोकेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।