December 23, 2024

नाबालिग लड़की को अगवा करने के आरोप में एक पर केस दर्ज

Palwal/Alive News : कैंप थाना क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की मां की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांंच अधिकारी धर्मपाल के अनुसार एक पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि मेरी 15 वर्षीय बेटी को कच्चा तालाब होड़ल निवासी सोनू गत 22 मई की शाम 4 बजे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।