December 30, 2024

नाबालिग से जबरन दुष्कर्म करने के आरोप में एक पर केस दर्ज

Palwal/Alive News : शहर थाना क्षेत्र में रात के समय घर में घुसकर 9वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने व विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच अधिकारी सुनीता के अनुसार 16 वर्षीय पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि गत 20 जून की रात को वह घर में परिवार के साथ सोई हुई थी।

उसी दौरान रात के समय सोहना रोड चंगगी निवासी संदीप घर में घुस आया और पीड़िता को पकड़कर जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। पीड़िता ने शोर मचाया तो परिवार के अन्य सदस्य जाग गए, जिनको देख संदीप जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।