December 24, 2024

सास-बहू के साथ मारपीट करने वाले पिता-पुत्र पर मामला दर्ज

Palwal/Alive News: खेतों पर गई सास-बहू के साथ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। चांदहट थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तीन नामजद पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच अधिकारी सतपाल के अनुसार गांव खजूरका निवासी मीणा पत्नी मनोज कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है कि गांव में हमारी सात एकड़ जमीन है। गत 24 अप्रैल की शाम 5 बजे पीड़िता अपनी सास प्रेमवती के साथ खेतों पर गई हुई थी। उसी दौरान वहां पर गांव निवासी रन्नू अपने पुत्र संजय व दिनेश के साथ आ गया और कहने लगा यहां से चले जाओ ये खेत उसने गांव ललपुरा निवासी विद्या देवी से पट्टे पर लिया है।

पीड़िता ने कहा कि ये खेत हमारा है और इसकी जुताई-बुआई हम ही करेंगे। इतना कहते ही रन्नू ने अपने पुत्र संजय व दिनेश के साथ मिलकर पीड़िता के साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़िता की सास प्रेमवती उसे बचाने आई तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।