May 19, 2024

फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर 12वीं की परीक्षा देने वाले 129 विद्यार्थियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Faridabad/Alive News: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर कक्षा 12वीं की परीक्षा देने की तैयारी कर रहे 128 से अधिक विद्यार्थियों पर हरियाणा शिक्षा विभाग ने मुकदमा दर्ज किया है।

दरअसल,बोर्ड परीक्षाएं करीब है। ऐसे में फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर निजी स्कूलों में दाखिला लेने वाले विधार्थी निजी स्कूलों की मिलीभगत से फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर 12वीं कक्षा की परीक्षा देना चाहते थे। लेकिन हरियाणा शिक्षा विभाग (एचबीएसई) ने जांच के आधार पर करीब 128 से अधिक फर्जी परीक्षार्थियों के खिलाफ एक्शन लिया है।

एचबीएसई की शिकायत पर सभी जिलों की पुलिस सक्रिय हो गई और मामलों की जांच कर रही है। फरीदाबाद पुलिस ने जांच पूरी कर विद्यार्थियों, स्कूलों व फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अन्य जिलों में भी जल्द मुकदमे दर्ज होंगे। फरीदाबाद में ऐसे 13 विद्यार्थियों और उन्हें दाखिला देकर परीक्षा दिलाने की कोशिश करने वाले 10 स्कूल शामिल हैं।