January 11, 2025

हाइवे पर शराब से भरी पिकप में टकराई कार, बोतले उठा ले गए राहगीर

Faridabad/Alive News : बीते बृहस्पतिवार को सुबह के करीब ओल्ड फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन के पास हाईवे पर एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में दो वाहन आपस में भिड़ गए। इनमें से एक गाड़ी में देशी शराब की पेटियां भरी थीं। जो वाहन में टक्कर लगते पेटियां सड़क पर जा गिरीं। इससे राहगीरों ने शराब की बोतलों को उठाकर गाड़ियों में भर लिया। हालांकि, घटना में तीन लोग मामूली रूप से घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे ओल्ड फरीदाबाद फ्लाईओवर से शराब से भरी पिकअप गाड़ी सेक्टर-ग्यारह के ठेके पर जा रही थी। उसके पीछे स्कूल का एक छात्र अपनी कार से आ रहा था। जैसे ही दोनों वाहन फ्लाईओवर से नीचे की तरफ आए, उसी समय एक बाइक सवार छात्र सामने आ गया। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में छात्र की गाड़ी सामने चल रही पिकअप में जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि छात्र की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और पिकअप का ताला खुल कर शराब की पेटियां सड़क पर जा गिरी। सड़क से गुजर रहे रहे लोगों ने कुछ देर तक घटना को देखा उसके बाद शराब की बोतलों को उठाकर अपने साथ अपने घर ले गए। मामले की सूचना पाकर सेक्टर 16 चौकी से पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। तब तक काफी शराब को लोग ले जा चुके थे। इस घटना में छात्र व पिकअप सवार दो लोगों को मामूली चोट आई हैं। फिलहाल इस हादसे की दोनों पक्षों में से किसी ने भी कोई शिकायत नहीं दी है।