December 25, 2024

24 नवंबर को नीमका जेल में आयोजित होगी कैन्टीन रद्दी बोली

Faridabad/Alive News: जेल अधीक्षक जय किशन छिल्लर ने बताया कि जेल नीमका के कैन्टीन के सामान की वेस्ट, गत्ता व कैन्टीन में आने वाले दूध की खाली थैलियों की मैटिरियल के लिये खुली बोली द्वारा बेचा जाना है। इस बोली के लिए सभी इच्छुक बोलीदाताओं से अनुरोध है कि वे निर्धारित तिथि 24 को 11 बजे तक जिला जेल में पहुंचकर भाग ले।

जेल अधीक्षक जय किशन छिल्लर ने बताया कि नीलामी बोली की शर्तें इस प्रकार है। उन्होंने बताया कि बोली दाता को अपने टेण्डर के लिए 5 हजार रूपये की धनराशि बतौर धरोहर राशि अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में जमा करवाने होंगे। स्वीकृत ठेकेदार को छोड़कर अन्य बोलीदाताओं को मौके पर वापिस कर दी जायेगी। उन्होंने कहा कि अधिकतम बोलीदाता को बेस्ट (गत्तो) व कैन्टीन में आने वाले दूध की खाली थेलियों के वेस्ट आदि को तुरन्त उठवाना होगा। उन्होंने कहा कि स्वीकृत ठेकेदार इन शर्तों को तोड़ता है, तो उसकी धरोहर राशि जप्त करके ठेके को समाप्त कर दिया जायेगा। बोली के दौरान में उत्पन्न किसी भी प्रकार के झगडे या व्यवधान का निपटारा स्थानीय न्यायालय में होगा।