Faridabad/Alive News : मानव सेवा समिति कार्यालय मानव भवन सेक्टर 10 में बुधवार को परिवार पहचान पत्र पी.पी.पी, पेंशन व आयुष्मान कार्ड बनाने का एक कैम्प आयोजित किया गया। मानव सेवा समिति के अनुरोध पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के प्रयास से तीन दिन के लिए लगाए गए।
इस कैंप में मानव परिवार के सदस्यों के अलावा अन्य लोगों खासकर बुजुर्ग भाई बहनों ने लाभ उठाया। समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा व प्रोजेक्ट प्रभारी मीनाक्षी बंसल ने कहा है कि मानव भवन सेक्टर 10 में य़ह कैम्प शुक्रवार 11 अप्रैल तक सुबह दस बजे से दोपहर 3 बजे तक लगाया जाएगा।
नया आधार कार्ड बनवाने व उसको अपडेट करने का कार्य भी शीघ्र शुरू किया जाएगा। कैम्प का लाभ उठाने वाले अपने साथ आधार कार्ड, वोटर आई कार्ड, बैंक पास बुक, पैन कार्ड साथ लेकर जरूर आयें।