May 20, 2024

कैबिनेट मंत्री ने 21 लाख रुपये की लागत से छट निर्माण का किया शुभारंभ

Faridabad/Alive News:प्रदेश के उच्चतर शिक्षा एवं परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लबगढ में चहुमुखी विकास कार्यों की कोई कोर कसर नहीं रहने दूंगा। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने रविवार को सेक्टर- 55 में छट घाट के निर्माण कार्य का शिलान्यास अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। इस मौके पर पूर्व पार्षद मुकेश डागर,सेक्टर 55 आरडब्ल्यूए से प्रदीप राणा, छठ पूजा समिति प्रधान मलिक कुमार, उपाध्यक्ष रवींद्र श्रीवास्तव, सत्येंद्र सुदामा, संतोष सहित सेक्टर और राजीव कॉलोनी के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इस कार्य पर लगभग 21 लाख रुपए की लागत आएगी।परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा के विकास के लिए हुए लगातार कार्य कर रहे हैं। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार के खजाने में विकास योजनाओं और परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए धन की कोई कमी नहीं है। विकास कार्यों के लिए सरकार का खजाना हमेशा लबालब भरा रहता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्व भारत की अलग पहचान बन रही है। सरकार के बेहतर कल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन से भारत की विश्व में आर्थिक स्थिति दिन प्रति दिन मजबूत हो रही है।