January 23, 2025

कैबिनेट मंत्री ने मुजेसर को दी लाखो के विकास कार्यों की सौगात

Faridabad/Alive News: कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज रविवार को भीकम कालोनी में आरएमसी रोड़ और मुजेसर आर एमसी नालों के कार्य शुभारंभ करीब आधा करोड़ रुपये धनराशि के विकास कार्यों सौगात दी है। मूलचंद शर्मा ने भीकम कालोनी में लगभग 10 लाख रुपये की धनराशि से बनने वाली आरएमसी रोड़ गलियों और मुजेसर के उद्योगिक क्षेत्र में 46 लाख रुपये की धनराशि से बनने वाले आरएमसी नालों के कार्यों का शिलान्यास किया है।

खनन विभाग के कैबिनेट मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार में विकास कार्यो के लिए धन की कोई कमी नहीं है। बल्लभगढ़ की विभिन्न कालोनियों, औद्योगिक क्षेत्र व सेक्टरों में आईएमटी की तर्ज पर जमकर विकास कार्य चल रहे हैं। मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अधूरे रुके हुए कार्य को भी शुरू करवा दिए है। निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने और गुणवत्तापूर्ण पूरा करने की बात कही।

इस मौके पर विभन्न कार्यक्रम के दौरान मौके पर भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, सुभाष लांबा, मंडल अध्यक्ष अनुराग गर्ग, जगतभूरा, रतन सिंह लांबा, बृजलाल शर्मा, लखन बैनीवाल, राजेंद्र गोदारा, देवेंद्र गोदारा, रवि भगत, रवि सोनी, राजेश लांबा, हरीश गोरा, विनय खंडूजा, दिपांसु अरोड़ा, गिरधारी लाल जुनेजा, तुलसी गुलियानी, सोनू ठुकराल, राजकुमार शर्मा, राजन मुथरेजा, हरेराम प्रधान, सुषमा यादव, राधेश्याम पराशर सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।