January 21, 2025

शाम होते ही स्मार्ट शाहिद भगत सिंह चौक और एनआईटी 5 की सड़क डूबी अंधेरे में

Faridabad/Alive News: स्मार्ट सिटी का स्मार्ट शाहिद भगत सिंह चौक और एनआईटी 5 से नीलम को जोड़ने वाली सड़क शाम होते ही अंधेरे में डूब जाती है। गली-मोहल्लों की तो छोड़िए जनाब इन दिनों तो प्रमुख बाजारों और रास्तों पर स्ट्रीट लाइट लगने के बाद भी अंधेरे में डूबे हुए हैं। आलम यह है कि स्मार्ट सिटी में सड़कों का निर्माण कार्य भी अंधेरे में कार की लाइट या टॉर्च की रोशनी में किया जाता है। जो यहां के नागरिकों को हैरान करता है। लेकिन निकम्मे नगर निगम अधिकारियों और बिजली विभाग अधिकारियों के लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है।

यह सड़क डूबते है अंधेरे में
अधिकारियों की मेहरबानी है कि शाम होते ही ओल्ड से बाईपास को जोड़ने वाली मुख्य, प्याली हार्डवेयर सड़क, सूरजकुंड रोड़, अगवानपुर रोड, अनगपुर रोड़, ग्रेटर फरीदाबाद की मास्टर रोड़, एनआईटी 1 मार्किट, सेक्टर 19 और शहर की अन्य ऐसी कई सड़कें है जो शाम होते ही अंधेरे में डूब जाती है। लोग कई बार शिकायत निगम और बिजली विभाग अधिकारियों से कर चुके है। लेकिन कोई सुध नहीं ले रहा।

नगर निगम भले ही शहर के स्मार्ट सड़कों को रोशन करने का दावा कर रहा है। लेकिन जमीनी हकीकत सच्चाई से परे है। सड़कों पर उजाला करने में पूरी व्यवस्था फेल साबित हो रही है। ऐसे में आज एनआईटी स्थापना दिवस है और एनआईटी को बसाने की प्रक्रिया भगत सिंह चौक से ही शुरू हुई थी, लेकिन सालों गुजरने के बाद भी शहीद भगत सिंह चौक अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।

क्या कहना है चीफ इंजीनियर का
हमें आपके माध्यम से जानकारी मिली है कि नीलम चौक से भगत सिंह चौक को जोड़ने वाली एनआईटी 5 की मुख्य सड़क पर स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है। उस क्षेत्र के एक्सियन से कहकर जल्द ही एनआईटी 5 की स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवा दिया जाएगा।
वीरेंद्र कर्दम, चीफ इंजीनियर नगर निगम।